स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवंबर गुरूवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जनसमुदाय में मधुमेह की बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अवेयरनेस वॉक आयोजित की गई। जिसमें रैली के माध्यम से मधुमेह बीमारी के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के संबंध में जनसमुदाय को स्लोगन एवं नारे के माध्यम से संदेश दिए गए। साथ ही जिला चिकित्सालय में जन समुदाय की बैठक लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया द्वारा मधुमेह की बीमारी के घातक परिणाम तथा रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि मधुमेह हृदय रोग एवं कैंसर की बीमारी की जांच एवं उपचार जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है। मधुमेह की बीमारी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी उपलब्ध है एवं एनसीडी क्लीनिक के माध्यम से नियमित सेवायें प्रदाय की जा रही है।
मधुमेह दिवस पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुल 169 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें मधुमेह से पीडित 36 मरीज, हायपरटेंशन से पीडि़त 60 मरीज, हृदय की बीमारी से पीडि़त तीन मरीज एवं अन्य बीमारी के 70 मरीज पाये गये, जिन्हें जांच कर उपचार प्रदान किया गया।