छतरपुर / 7 महीने के बेटे को गोद में लेकर दूल्हा-दुल्हन ने पूरी की शादी की रस्में, 2 साल पहले घर से भागे थे दोनों

जिले के कुम्हार टोला गांव में शनिवार को एक शादी चर्चा का विषय बन गई। इस शादी में खास बात यह थी दुल्हा-दुल्हन की गोद में उनका 7 महीने का बेटा भी था। दोनों ने शादी की रस्में अपने बेटे को गोद में लेकर पूरी की। शादी में राई डांस करने आई महिलाओं और बारातियों ने भी डांस कर जश्न मनाया।


नौगांव में कुम्हार टोली के पप्पू अहिरवार और मालती अहिरवार को 2 बेटियां थीं। पप्पू ने अपने भाई के बेटे करन को 24 साल पहले गोद ले लिया था। पप्पू का बेटा करन अहिरवार दिल्ली में रहता था। यहां गांव में करन को 6 साल पहले अपने घर के सामने रहने वाली नेहा कश्यप से प्यार हो गया। दोनों अलग-अलग जाति के होने की वजह से लड़की के परिजन राजी नहीं हुए। इसके बाद दोनों 17 फरवरी 2018 को घर से भाग कर दिल्ली पहुंचे। वहां आर्य समाज मंदिर से अंतरजातीय विवाह कर लिया। 22 जून 2019 को एक बेटा हुआ, जो अब 7 महीने का हो गया है।


करन की मां मालती और पिता पप्पू अहिरवार ने बेटे-बहू की शादी और पोते शिवांश का चौक दस्टौन मनाने का कार्यक्रम तय किया। बाकायदा शादी के कार्ड छपवाए गए और समाज, व्यवहारी, रिश्तेदारों को बुलाया गया। दीवार पर करन संग नेहा भी लिखा गया। पूरे नगर के परिचितों को भोज दिया। करन की बहनों ने भी अपने भतीजे के चौक और भाई-भाभी की शादी में पूरे गांव में झूला-चंगेली निकाली। लेकिन, ये शादी इसलिए कुछ अलग रही। क्योंकि पिता करन और मां नेहा की शादी उनके 7 महीने बेटे शिवांश की मौजूदगी में हुई।


Popular posts
रोचक / मंदसौर के एक शख्स जिनका नाम ही 26 जनवरी; गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के वक्त हुआ था जन्म
कोरोनावायरस पर भारत सतर्क / मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे, संक्रमण रोकने वाले उपायों की जानकारी देंगे
47 दिन से घर नहीं गई कोरेंटाइन सेंटर्स की टीम, एयरपोर्ट से संदिग्धों को लेकर आती है, फिर 14 दिन की निगरानी के बाद फूल देकर विदा करती है
अपराध / दोस्तों की महंगी बाइक मांग कर ले जाते, फिर सिकलीगर से उन्हीं की डुप्लीकेट चाबी बनाकर हफ्तेभर में चुरा लेते थे
एमपी का सियासी ड्रामा दिल्ली में / विधानसभा में कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट कल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शाम 5 बजे तक प्रक्रिया पूरी कराएं