भोपाल | कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव की पहल पर रेलवे ने 25 नवम्बर को इज़्तिमा में आने वाले जायरीनों की वापिसी के लिए भोपाल से निजामुद्दीन के लिए स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति दे दी है। आज रेलवे ने स्वीकृति पत्र जारी कर बताया कि ट्रेन क्रमांक 02131 बीस कोच वाली भोपाल स्टेशन से 20 ट्रेन रात्रि 10 बजे रवाना होकर सुबह 10 बजकर 40 मिनिट पर निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेंगी।
कमिश्नर ने बताया कि इज़्तिमा में आने वाले जायरीनों की वापसी के लिये अत्यधिक भीड़ होने पर यह ट्रेन रात्रि 10 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होंगी और बीना स्टेशन पर रात्रि 1:50 पर, ललितपुर रात्रि 2:40, झाँसी स्टेशन सुबह 3:55, ग्वालियर सुबह 5:15, आगरा सुबह 6:55, मथुरा सुबह 7:55, और निजामुद्दीन स्टेशन पर सुबह 10:40 पर पहुँचेंगी।