सिवनी / वन्य प्राणी की खाल और अन्य अवशेषों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जिले की लखनादौन पुलिस ने वन्य प्राणी चीतल की खाल, चिंकारा की खाल और अन्य अवशेषों के साथ पृथक-पृथक प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लखनादौन नगर निरीक्षक एम डी नागोतिया ने आज बताया कि 8 फरवरी की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन्य प्राणी चीतल की खाल की तस्करी करने के उद्देश्य से यहाँ के रानी दुर्गावती तिराहे पर खड़े डिल्ली सिंह गोंड (70) काे गिरफ्तार किया गया है। वह धूमा थाना क्षेत्र के दरगड़ा गांव का निवासी है। उसके पास से 50 हजार रूपये मूल्य की एक चीतल की खाल बरामद की गई है।


इसी तरह पुलिस की टीम ने लखनादौन थाना क्षेत्र के भिलमा निवासी शेर सिंह (40) के पास से एक चिंकारा की खाल और अन्य अवशेष बरामद किए हैं। जप्त वन्य प्राणी की खाल एवं अवशेष को परीक्षण के लिए वन विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Popular posts
रोचक / मंदसौर के एक शख्स जिनका नाम ही 26 जनवरी; गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के वक्त हुआ था जन्म
कोरोनावायरस पर भारत सतर्क / मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे, संक्रमण रोकने वाले उपायों की जानकारी देंगे
47 दिन से घर नहीं गई कोरेंटाइन सेंटर्स की टीम, एयरपोर्ट से संदिग्धों को लेकर आती है, फिर 14 दिन की निगरानी के बाद फूल देकर विदा करती है
अपराध / दोस्तों की महंगी बाइक मांग कर ले जाते, फिर सिकलीगर से उन्हीं की डुप्लीकेट चाबी बनाकर हफ्तेभर में चुरा लेते थे
एमपी का सियासी ड्रामा दिल्ली में / विधानसभा में कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट कल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शाम 5 बजे तक प्रक्रिया पूरी कराएं